कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर बाद अचानक जंतर-मंतर पर तामिलनाडु से आए किसानों से मिलने पहुंचे. किसानों के साथ राहुल गांधी भी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने इस देश के अमीरों का कर्जा माफ किया है तो इन किसानों के का कर्ज क्यों नहीं माफ होना चहिए. जिन्होंने इस देश को बनया है.’
New Delhi: Congress VP Rahul Gandhi meets TN farmers protesting for drought relief funds at Jantar Mantar pic.twitter.com/1kxmAkL64d
— ANI (@ANI_news) March 31, 2017
यहां यह बता दें कि पिछले कई हफ्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर तामिलनाडु से आए करीब 200 किसान धरने पर बैठे हैं. शरीर पर आधा कपड़ा पहने, सन्यासियों सा वेष बनाए और हाथ में मानव खोपड़ी लिए ये किसान देश की व्यवस्था को याद दिलाना चाह रहे हैं कि किसान मर रहा है. कर्ज के बोझ तले दब रहा है.
किसान नेता इयकन्नू का कहना है कि सरकार को जल्दी से जल्दी किसानों के हित में कदम उठाना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ किसानों का खेती करना मुश्किल हो जाएगा. किसान नेता आगे कहते हैं कि जबतक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तबतक किसान यूं ही जंतर-मंतर पर बौठे रहेंगे.