नोटबंदी के फैसले को लेकर तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ हमले किए और नोटबंदी के फैसले को बेकार का फैसला बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की. राहुल गांधी ने पीएम पर संसद में भागने का आरोप भी लगाया. राहुल गांधी की 10 बड़ी बातें.
1. पीएम मोदी संसद से भाग रहे हैं. अगर मुझे बोलने का मौका मिला तो पीएम मोदी संसद में बैठ नहीं पाएंगे.
राहुल पर रिजिजू का पलटवार
पीएम मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने पलटवार किया है. राहुल गांधी के आरोपों पर किरण रिजिजू का कहना है कि खुद स्कैम करने वाले किस मुंह से यह आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी खुद बहस से भाग रही है. चर्चा से भाग रही है. वह लोग चर्चा नहीं करना चाहते इसीलिए सदन में हंगामा करते हैं. पूरा देश नरेंद्र मोदी के निर्णय के साथ है. हम लोग तो हमेशा से बहस चाहते थे. कई बार हमने विपक्ष को कहा कि सदन में आकर इस मुद्दे पर बहस कीजिए लेकिन वह लोग बहस से भाग रहे हैं.