scorecardresearch
 

मोदी सरकार के खिलाफ कल एकजुट होगा विपक्ष, इन 5 मुद्दों पर घेरने की तैयारी

इस महत्वपूर्ण बैठक को कांग्रेस पार्टी ने बुलाया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता ममता बनर्जी भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

Advertisement

सरकार को आने वाले 3 महीनों में घेरने के लिए विपक्ष गुरुवार को दिल्ली में रणनीति बनाएगा. गुरुवार शाम 4:30 बजे विपक्षी दल एक साथ जुड़कर अपनी रणनीति बनाएंगे कि कैसे सरकार को अगले 3 महीने में घेरा जा सके.

इस महत्वपूर्ण बैठक को कांग्रेस पार्टी ने बुलाया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता ममता बनर्जी भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. लगभग 16 से 17 विपक्षी पार्टियां इस बैठक में हिस्सा लेंगी और आने वाले 3 महीने में सरकार से किस तरह पेश आया जाए उसकी रूपरेखा तैयार करेंगे. यह मीटिंग संसद भवन में ही होगी.

हालांकि इस महत्वपूर्ण बैठक में अब तक नीतीश के फैसले की मुखालफत करने वाले जेडीयू नेता शरद यादव के ना पहुंचने की उम्मीद है. वे गुरुवार से 12 अगस्त तक अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात के राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में एक नई जान सी आ गई है. भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण इसकी बानगी भर था. उम्मीद है कि कांग्रेस मोदी सरकार पर अपने हमले और तेज कर सकती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने पांच प्रमुख मुद्दों को चुना है.

1. डीमोनेटाइजेशन

2. जीएसटी

3. विपक्षी दलों के खिलाफ पॉलिटिकल वेंडेटा

4. बेरोजगारी की बढ़ती समस्या

5. किसानों की समस्याएं

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दल ना सिर्फ एक कॉमन मिनिमम एजेंडा तैयार करेगा. बल्कि किस तरह से उसको लोगों के बीच लेकर जाना है उस पर भी चर्चा करेगा. सड़कों पर आंदोलन करने से लेकर सोशल मीडिया पर भी सरकार को कैसे घेरें इस पर विचार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement