scorecardresearch
 

कांग्रेस ने जगन को चेतावनी दी

कांग्रेस आलाकमान ने सख्त रूख अपनाते हुए पार्टी के विद्रोही सांसद वाई एस जगन मोहन रेड्डी को चेतावनी दी और कहा कि अगर वह आंध्र प्रदेश में अपनी विवादित यात्रा जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस आलाकमान ने सख्त रूख अपनाते हुए पार्टी के विद्रोही सांसद वाई एस जगन मोहन रेड्डी को चेतावनी दी और कहा कि अगर वह आंध्र प्रदेश में अपनी विवादित यात्रा जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के पुत्र की तीन सिंतबर से प्रकाशम जिले में शुरू होने वाली ‘‘ ओडारपू यात्रा ’’ के पूर्व वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी ने यह चेतावनी दी है. मुखर्जी के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोसैया के आलोचक जगन ने पिछले एक हफ्ते में मुखर्जी से दो बार भेंट की थी. जगन को यह चेतावनी उन खबरों के बीच दी गयी है जिनमें पार्टी के विधायकों को उनकी यात्रा से दूर रहने को कहा गया है.

मई में शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी करते हुए यात्रा शुरू किए जाने के बाद यह पहला मौका है जब जगन को आलाकमान की ओर से ऐसी सख्त चेतावनी दी गयी है.

Advertisement

जगन की योजना वाईएसआर के पहली पुण्यतिथि पर दो सितंबर को तिरूपति में जनसभा करने की है. इसके अगले दिन उनके प्रकाशम जिले में यात्रा शुरू करने की संभावना है.

जगन के समर्थकों का दावा है कि यह यात्रा उन लोगों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए है जिनकी वाईएसआर के निधन के बाद मौत हो गयी.

Advertisement
Advertisement