कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल के एक स्कूल में सांप काटने से छात्रा की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन को पत्र लिखा है और शोक संतप्त परिवार को मुआवजा देने का अनुरोध किया है. सांप काटने से 10 साल की छात्रा की मौत की घटना वायनाड के सुल्तान बाथरी के एक सरकारी स्कूल में हुई. राहुल गांधी ने सांसद निधि से छात्रा के परिवार की मदद करने की इच्छा जताई है.
मृतक छात्रा शहाना के सहपाठियों और उसके माता-पिता का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने से मना कर दिया. दूसरी ओर लापरवाही के कारण एक टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री केके शैलजा ने इस घटना के जांच के आदेश देने के साथ ही रिपोर्ट मंगाई है.
Shri @RahulGandhi writes to Kerala CM Shri @vijayanpinarayi regarding infrastructure upgradation of public schools is Wayanad. Mr. Gandhi also stated he will be pleased to provide support through the MPLADS for Sarvajana School where a young student lost her life from snake bite. pic.twitter.com/lX8mAGsevF
— Congress (@INCIndia) November 21, 2019
इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने उस सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को निलंबित कर दिया जहां छात्रा को इलाज के लिए ले जाया गया था. स्वास्थ्य मंत्री ने इसमें विस्तृत जांच का आदेश दिया है. 10 साल की छात्रा की मौत स्कूल में सांप काटने से हो गई थी.
बता दें, यह घटना तब हुई जब छात्रा अपनी कक्षा में बैठी थी और सांप कक्षा में आया, उसे काटा और वापस चला गया. स्कूल के अधिकारियों को इसका पता नहीं चला और उनकी आपसी बहस में बहुत कीमती समय हाथ से निकल गया. बाद में अस्पताल जाकर पता चला कि बच्ची को सांप ने कटा है.
वायनाड के जिला कलेक्टर ने कहा कि वे मामले के बारे में पता लागाएंगे.स्कूल के हेडमास्टर ने कहा कि छात्रा को शाम 4.09 बजे के करीब स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और करीब 4.50 बजे उसने उल्टियां करनी शूरू कर दी.(एजेंसी से इनपुट)