चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस इस बार पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेगी.चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस इस बार पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेगी. सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोमवार को राजस्‍थान में था और वहां कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले बार से अच्‍छा होगा.

राहुल ने कहा कि इस देश में विकास इसलिए नहीं हो रहा है क्‍योंकि केंद्र का एक रुपया गांव तक जाते-जाते 20 पैसा हो जाता है.

राजग के एक प्रमुख दल पर फांस लगाते हुए राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार एक अच्‍छे इंसान और उनकी पार्टी बहुत ही सौम्‍य है. राहुल ने जयललिता की भी तारीफ की. राहुल ने कहा कि कांग्रेस जब भी आम आदमी की बात करती है भाजपा उसे अन्‍य दूसरे गौण मुद्दों को उठाकर उसे दबाने की कोशिश करती है.

Advertisement
Advertisement