लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पिछले कई दिनों से कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री बदले जाने की सुगबुगाहट चल रही थी. लेकिन अब कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं बदला जाएगा. इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा के अलावा असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भी बदलने पर विचार कर रही है.
खबर है कि चव्हाण और हुड्डा को कांग्रेस ने फिलहाल जीवनदान दे दिया है और अब साल के अंत में होने वाले दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों को नहीं बदला जाएगा. लेकिन असम के मुख्यमंत्री पर अभी तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कोई फैसला नहीं किया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में कांग्रेस को अपने इन दोनों कद्दावर नेताओं का विकल्प नहीं मिला, जिसके कारण इनकी कुर्सी बच गई. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी बहुत कम वक्त बचा है और दोनों मुख्यमंत्रियों की कुर्सी बचने का एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है.
इस बीच लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर एंटनी कमेटी की रिपोर्ट में शनिवार को महाराष्ट्र का नंबर है. मुख्यमंत्री चव्हाण बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. हार पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के तीन नेता बुलाए गए हैं. मुख्यमंत्री चव्हाण के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मानिक राव ठाकरे भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.