कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाएगी. इसके साथ ही पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने सोमवार को सभी राज्यों की राजधानियों में एक दिन की भूख हड़ताल करने का फैसला किया है.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता खड़गे ने रविवार को पार्टी की तेलंगाना इकाई के नेताओं के साथ हैदराबाद केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दौरा किया. खड़गे ने कहा, 'कुलपति और एनडीए सरकार ने शोध छात्र की जान ले ली और उन्होंने मानवाधिकार से इनकार किया, यही कारण है कि हम इसे संसद में उठाना चाहते हैं और पूरे देश से कहना चाहते हैं कि किस प्रकार एचसीयू में अन्याय किया जा रहा है.'
'स्थिति के अनुसार भाषण देते हैं PM'
उन्होंने आगे कहा, 'निश्चित रूप से हम इस मुद्दे को उठाएंगे, साथ ही हम इस मुद्दे पर सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगे, क्योंकि हमें अन्य राजनीतिक दलों से भी सलाह मशविरा करना होगा. यह सिर्फ इस यूनिवर्सिटी के हित में नहीं है बल्कि पूरे दलित समुदाय के हित में और देश के हित में भी है.' खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा स्थिति के अनुसार भावुक और आकषर्क भाषण देते हैं.'
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे
कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदी व्यवहारिक नहीं हैं और गरीब लोगों की ओर नहीं देखना चाहते.' इसके पहले एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोजी एम जॉन ने भी यूनिवर्सिटी परिसर का दौरा किया और कहा कि एचसीयू में चल रहे आंदोलन के समर्थन में संगठन ने सोमवार को सभी राज्यों की राजधानियों में एक दिन की भूख हड़ताल करने का फैसला किया गया है.
जॉन ने आरोप लगाया, 'बीजेपी सरकार देश के शिक्षण संस्थानों को निशाना बना रही है. शिक्षण संस्थानों की स्वायत्ता पर हमले हो रहे हैं. इस देश का छात्र समुदाय इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है और देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं. सोमवार को सभी राज्यों की राजधानियों में छात्र यहां बैठे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे.'