लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में भी कांग्रेस बुरी तरह पिटती नजर आ रही है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस दोनों राज्यों में साख खोती दिख रही है, वहीं हार की आहट सुनते ही दिल्ली में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी है. नारों के केंद्र में प्रियंका गांधी का नाम है, तो कार्यकर्ताओं की पेशानी पर हार की परेशानी.
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9 बजे शुरुआती रुझान में पार्टी की हार देखते हुए कांग्रेस की महिला विंग ने पार्टी कार्यालय के बाहर 'प्रियंका लाओ, देश बचाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व या किसी बड़े नेता की ओर से इस बाबत कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि आगे प्रियंका गांधी ही पार्टी की डूबती नैया में पतवार का काम कर सकती हैं.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के नाम को आगे किया है. इससे पहले यूपी उपचुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को बागडोर सौंपने के बाबात आवाज उठा चुके हैं. हालांकि, प्रियंका गांधी भी समय-समय पर इस बाबत खुलकर कह चुकी हैं कि वह सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं और इस ओर उनके भाई और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही सबसे उपयुक्त हैं.