scorecardresearch
 

बीजेपी ने बंदूक की नोक पर विधायकों को किया किडनैपः कर्नाटक कांग्रेस

कर्नाटक में कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कर्नाटक संकट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने किडनैप किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने विधायकों को बंदूक की नोक पर किडनैप किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जमीर अहमद (फोटो-ANI)
कांग्रेस नेता जमीर अहमद (फोटो-ANI)

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कर्नाटक संकट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने किडनैप किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने विधायकों को बंदूक की नोक पर किडनैप किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जमीर अहमद ने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर निगरानी रखी जा रही है. अगर उन्हें आजाद किया जाए तो हमारी सरकार के समर्थन में वे वापस आ जाएंगे. हम उनसे कोई भी संपर्क साधने में असफल हो रहे हैं. कांग्रेस विधायकों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. हर विधायक पर 4 से 5 लोगों की नजर बनी हुई है.

जमीर अहमद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,'बीजेपी ने विधायकों को बंदूक की नोक पर किडनैप किया है.  कांग्रेस विधायकों पर निगरानी रखी जा रही है. अगर उन्हें आजाद किया जाए तो हमारी सरकार के समर्थन में वे वापस आ जाएंगे. हम उनसे कोई भी संपर्क साधने में असफल हो रहे हैं. कांग्रेस विधायकों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. हर विधायक पर 4 से 5 लोगों की नजर बनी हुई है.'

Advertisement

गौरतलब है कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) के गठबंधन से बनी सरकार में कांग्रेस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है.

वहीं बीजेपी दावा कर रही है कि उसके पास 107 विधायकों का समर्थन हैं. बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों आरोप लगा रही हैं कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग का खेल, खेल रही है. वहीं कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा है कि बुधवार को बीजेपी का उच्च स्तरीय दल 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा. बीजेपी कर्नाटक संकट पर राज्यपाल का सीधा हस्तक्षेप चाहती है. राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद ही बीजेपी अपने अगले एक्शन प्लान पर विचार करेगी.

Advertisement
Advertisement