कश्मीर घाटी में लगातार बढ़ती हिंसा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला में विश्वास कमजोर होता दिखाई पड़ रहा है.
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भाजपा के उमर अब्दुल्ला को हटाये जाने की मांग पर कहा, ‘हमारा गठबंधन नेशनल कांफ्रेस के साथ है. यह नेशनल कांफ्रेस के उपर है कि वह किसे मुख्यमंत्री के रूप में चुनती है और उन्होंने उमर को चुना है.’
इससे पहले लगातार सवालों से जूझ रहे तिवारी ने दलील दी थी, ‘जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब देने के लिये सक्षम हैं. यह अच्छा हो उन्हीं से यह पूछा जाये.’