ब्रिटेन में हुये दो ताजा सर्वेक्षणों से पता चला है कि मुख्य विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी आगामी आम चुनाव में सत्तारूढ़ लेबर पार्टी पर मामूली बढ़त बनाने में सफल हो गई है.
संडे एक्सप्रेस समाचार पत्र के सर्वेक्षण के मुताबिक डेविड कैमरून की कंजरवेटिव पार्टी, प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन से 11 अंक आगे चल रही है. सर्वे में कंजरवेटिव को जहां 38 प्रतिशत मत मिले वहीं लेबर को पार्टी को मात्र 27 वोटों से संतोष करना पड़ा.
एंगुस रीड पब्लिक ओपिनियन द्वारा 1991 में वयस्कों पर कराये गये इस सर्वे में लिबरल डेमोक्रेट्स को 20 प्रतिशत मत मिले. पत्र के मुताबिक यदि अभी चुनाव कराये जायें तो हाउस ऑफ कॉमन्स में 10 सीटों के अंतर के मामूली बहुमत के साथ कैमरून ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे.
एक अन्य सर्वे यह दर्शाता है कि पिछले सप्ताह के मुकाबले कंजरवेटिव पार्टी ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. उसने सर्वे में 10 अंकों की बढ़त बनाई. ऐसा माना जा रहा है कि ब्राउन मंगलवार को छह मई को आम चुनाव कराने की घोषणा कर सकते हैं.