दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के मामले में नया मोड़ आ गया है.
पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर वी एन त्रिपाठी के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि रेल पटरियों को जोड़ने वाले पेनरोल क्लिप्स गायब हैं. ये कैसे गायब हुए, इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये किसी साजिश का नतीजा तो नहीं है.
पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के बारुईपाड़ा में आज सुबह राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के दो चक्के पटरी से उतर गए थे.
इस ट्रेन को सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर हावड़ा पहुंचना था.गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई.