scorecardresearch
 

अजमेर विस्फोट में नाम बदनाम करने की साजिशः संघ

अजमेर विस्फोट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ होने ‘बकवास’ बताते हुए संघ ने आज कहा कि उसकी छवि को खराब करने के इरादे से इस मामले में उसका नाम घसीटा जा रहा है.

Advertisement
X

अजमेर विस्फोट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ होने ‘बकवास’ बताते हुए संघ ने आज कहा कि उसकी छवि को खराब करने के इरादे से इस मामले में उसका नाम घसीटा जा रहा है.

Advertisement

संघ के नेता राम माधव ने संवाददाताओं से कहा, ‘अजमेर विस्फोट मामले में संघ का नाम घसीटने के प्रयास किए जा रहे हैं. संघ जैसे निर्दोष संगठनों और व्यक्तियों को बदनाम किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि अजमेर विस्फोट की जांच सच्चाई की तह तक जानी चाहिए.

अजमेर दरगाह में 2007 में हुए विस्फोट के सिलसिले में चन्द्रशेखर और देवेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि ये दोनों आतंकी गिरोह के सदस्य हैं. इनमें से गुप्ता कथित रूप से अभिनव भारत संगठन से जुड़ा है.

Advertisement
Advertisement