अल क़ायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी ने क्रिसमस के दिन अमेरिका में एक यात्री विमान में ब्लास्ट करने की कोशिश की. यह विमान एम्सटर्डम से अमेरिका के डेट्रॉयट की उड़ान पर था और संदिग्ध आतंकवादी इसी में सवार था.
अमेरिका के आतंकवाद विरोधी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस के विमान में सवार नाइजीरिया के एक यात्री ने जहाज में ब्लास्ट करना चाहा, लेकिन ऐन मौके पर उसका बारूदी उपकरण फेल हो गया. अब्दुल मुदल्लाद नाम के उस संदिग्ध आतंकवादी को फौरन दबोच लिया गया, जिससे वो दोबारा धमाके की कोशिश नहीं कर पाया.
शुरुआती जांच से पता चला है कि इस संदिग्ध आतंकवादी का संबंध ओसामा बिन लादेन के संगठन अल कायदा से है. वो किसी केमिकल में विस्फोटक मिलाकर ब्लास्ट करना चाह रहा था. इस घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां उस संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.
घटना के वक्त जहाज में कितने यात्री सवार थे और उनमें से कितने लोगों को चोट आई है, इसका ब्यौरा भी अभी उजागर नहीं किया गया है. इस घटना को बेहद गंभीर माना जा रहा है कि आखिर कोई यात्री विस्फोटक लेकर जहाज में कैसे दाखिल हुआ. इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई अड्डों और विमानों की सुरक्षा और सख्त करने के निर्देश दिए हैं.