अपनी सौतेली बेटी से कथित तौर पर नौ साल तक रेप करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया. मामला शिलांग का है. पीड़िता को उससे एक बच्चा भी हुआ.
शहर में लैतुमकराह पुलिस स्टेशन में एक महिला एनजीओ द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पी जी मोमिन को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. पहली बार उसने 2004 में अपनी सौतेली बेटी का रेप किया था.
ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक एम खारकरांग ने कहा, ‘कांस्टेबल को गिरफ्तार करने से पहले हमने उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया.’ पीड़िता (21) को एक नौ साल का बच्चा भी है. उसने कहा कि कांस्टेबल ने उसे इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकी दी थी.
सिविल सोसाइटी वीमेन्स आर्गेनाइजेशन (सीएसडब्लूओ) की अध्यक्ष आग्नेश खारशिंग ने कहा कि बाद में पीड़िता ने एनजीओ की एक सदस्य को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया.