पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ पर छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट पर एक पुलिसकर्मी ने बंदूक तान दी. बताया जा रहा कि कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा दौरे पर गए थे. छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि कांग्रेस नेता पर उन्हीं की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने बंदूक तान दी. फिलहाल कांग्रेस नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं.
आरोपी कांस्टेबल का नाम रत्नेश पवार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर हवाई पट्टी पर बंदूक तानने से सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. कुछ देर के लिए सभी सकते में आ गए.
One of the policemen deployed for security of (Congress MP) Kamal Nath ji suspiciously pointed the gun towards him at airport. We have suspended him and are investigating the matter: Neeraj Soni,ASP Chhindwara #MadhyaPradesh pic.twitter.com/oI9MyNnhNS
— ANI (@ANI) December 15, 2017
सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही पलों में आरोपी को काबू में कर लिया. कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने कुछ भी याद न होने की बात कही है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कांस्टेबल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर बंदूक क्यों तानी. आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.