scorecardresearch
 

मालवाहक जहाज में 2 दिन पहले लगी थी आग, 4 लोग अभी भी लापता

जिस समय जहाज में आग लगी उस समय 13 भारतीय सहित चालक दल के 27 सदस्य सवार थे. भारतीय तटरक्षक गार्ड (आईसीजी) ने हादसे के बाद जानकारी दी थी कि चालक दल के चार सदस्य लापता हैं जबकि शेष को बचा लिया गया है. हालांकि बचाए गए एक कर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
मार्सक होनाम जहाज में लगी आग
मार्सक होनाम जहाज में लगी आग

Advertisement

लक्षद्वीप के निकट अरब सागर में मंगलवार रात एक मार्सक कंटेनर जहाज में लगी आग के बाद से चालक दल के 4 लापता लोगों के बारे में अब तक कोई जानकारी मिल सकी है, साथ ही जहाज पर लगी आग को बुझाया नहीं जा सका है.

जिस समय जहाज में आग लगी उस समय 13 भारतीय सहित चालक दल के 27 सदस्य सवार थे. भारतीय तटरक्षक गार्ड (आईसीजी) ने हादसे के बाद जानकारी दी थी कि चालक दल के चार सदस्य लापता हैं जबकि शेष को बचा लिया गया है. हालांकि बचाए गए एक कर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.

जहाज पर केमिकल्स रखे हुए थे. आग जहाज के अंदरुनी हिस्से पर लगी और धीरे-धीरे ब्रिज तक पहुंच गई. आग इतनी तेज थी कि वहां रखे सारे कंटेनर पिघलने लग गए. इस घटना के कारणों का फिलहाल नहीं पता चल सका है.

Advertisement

आईसीजी ने बताया कि सिंगापुर से स्वेज के रास्ते पर 330 मीटर लंबे मार्सक होनाम जहाज में मंगलवार की रात आग लग गई. जहाज से बोर्ड पर एक विस्फोट होने और आग लगने की सूचना दी गई और तत्काल सहायता का अनुरोध किया गया.

यह जहाज लक्षद्वीप में अगत्ती से 570 किलोमीटर यानी 340 समुद्री मील की दूरी पर था. आईसीजी के बयान में बताया गया कि तटरक्षक गार्ड को बचाव अभियान के लिए काम पर लगा दिया गया है. 

आईसीजी ने बताया, 'जहाज पर चालक दल के 27 सदस्य सवार थे जिसमें से चार लापता हैं. चालक दल के 27 सदस्यों में से जहाज के कैप्टन सहित 13 भारतीय हैं.'

मर्चेंट शिप एमवी अलएस सिसरो, मार्सक होनाम जहाज तक रात में करीब 11.25 मिनट पर पहुंची और चालक दल के 23 लोगों को बचा लिया गया. शेष चार लापता हैं. इसमें बताया गया है कि आग बेकाबू होने के कारण चालक दल के सदस्यों ने जहाज को छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement