scorecardresearch
 

पेट्रोलियम सप्‍लाई जारी रखें कंपनियां: देवड़ा

जयपुर के इंडियन ऑयल डिपो में लगी भयानक आग के बाद पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने तेल कंपनियों से कहा है कि वे पेट्रोलियम सप्‍लाई को जारी रखें.

Advertisement
X

Advertisement

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा तेल कंपनियों से कहा है कि वे पेट्रोलियम सप्‍लाई को जारी रखें, ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके.   देवड़ा ने कहा कि सप्‍लाई हर हाल में जारी रहनी चाहिए. देवड़ा ने आशंका जताई है कि आग के कारण तेल को हुए नुकसान से तेल सप्‍लाई बाधित हो सकती है.

अपने आप बुझेगी तेल डिपो की आग: देवड़ा
पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने आज कहा कि जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डिपो में लगी आग अपने आप बुझेगी और लपलपाती लपटों को बुझाने का कोई उपाय नहीं है.

आग पर किसी का बस नहीं
आज सुबह जयपुर पहुंचे देवड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप फिलहाल कुछ नहीं कर सकते. आग अपने आप ही बुझेगी.’’ क्या आग ऐसे ही जलती रहेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञ यही कह रहे हैं. कोई भी फिलहाल कुछ नहीं कर सकता. इसका कोई और हल या विकल्प नहीं है.’’

घायलों के समुचित इलाज की व्‍यवस्‍था
देवड़ा ने कहा, ‘‘केन्द्र प्रशासन के संपर्क में है और पीड़ितों की मदद का प्रयास किया जा रहा है. हम आग में झुलसे लोगों को भी उपयुक्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं.’’ गौरतलब है कि एक डिपो से पाइपलाइन में पेट्रोल डालते समय कल शाम लगभग साढ़े सात बजे आग लग गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 200 अन्य झुलस गये थे. कुछ ही समय में यह आग बेकाबू हो गयी थी. माना जा रहा है कि पाइप लाइन में लीकेज के कारण आग लगी.

बिजली आपूर्ति ठप
आग लगने के बाद नजदीकी दस गांवों में रहने वाले लगभग पांच लाख लोग और 10 इंजीनियरिंग तथा तकनीकी कालेजों के हॉस्टलों में रहने वाले विद्यार्थियों को इलाके से हटा लिया गया है और इलाके की बिजली की आपूर्ति काट दी गयी है.

Advertisement
Advertisement