scorecardresearch
 

गर्भनिरोधक गोलियां देती हैं लंबी उम्र की सौगात

परिवार नियोजन के लिए अगर आप गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं, तो आप अपने लिए दोहरा फायदा कर रही हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह गोलियां न केवल आपको परिवार नियोजन में मददगार हैं, बल्कि आपको लंबी उम्र की सौगात भी दे रही हैं.

Advertisement
X

परिवार नियोजन के लिए अगर आप गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं, तो आप अपने लिए दोहरा फायदा कर रही हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह गोलियां न केवल आपको परिवार नियोजन में मददगार हैं, बल्कि आपको लंबी उम्र की सौगात भी दे रही हैं.

Advertisement

‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल फिजीशियंस ने अपने शोध में यह प्रमाण दिए हैं. शोध में ब्रिटेन की 40 साल से ज्यादा की उम्र की लगभग 46 हजार महिलाओं को शामिल किया गया. वैज्ञानिकों का दावा है कि युवा महिलाओं में हृदय रोगों, स्ट्रोक और स्तन कैंसर का खतरा इन गोलियों को लेने के बाद कम हो जाता है.

उन्होंने बताया कि गोली का कोई भी विपरीत प्रभाव इन्हें लेना बंद करने के 10 दिन के भीतर खत्म हो जाता है. मुख्य शोधकर्ता फिलिप हैन्नाफोर्ड ने बताया कि पूरी जिंदगी में किसी भी समय पर इन गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं में बीमार पड़ने की आशंका कम होती है.

हालांकि वैज्ञानिकों के मुताबिक इन गोलियों का लाभकारी प्रभाव केवल उन महिलाओं में दिखा, जिन्होंने पुराने तरह की गोलियां लीं. कई गोलियां पुरानी गोलियों के फार्मूले में परिवर्तन के साथ भी बनाई जाती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement