नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के जे अल्फोंस विवादों में हैं. सोशल मीडिया में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह शहीद के शव के सामने फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था, लेकिन विवाद बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री ने अपनी फोटो हटा ली. हालांकि, सोशल मीडिया में लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया. अब ट्विटर पर के जे अल्फोंस ट्रोल हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि केजे अल्फोंस शनिवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीवी वसंतकुमार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए कोझीकोड हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. यहां से शहीद वीवी वसंतकुमार के शव को उनके वायनाड ले जाया गया. इस दौरान शहीद के ताबूत की ओर पीठ करके उन्होंने एक फोटो खिंचाई. ट्विटर पर यह फोटो डालते हुए केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने लिखा, 'गुड बाय शहीद वसंतकुमार. हम आपके कारण जीवित हैं. #CRPFJawans #PulwamaTerrorAttack #KashmirTerrorAttack'
इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपनी फोटो हटा ली. इससे पहले एक ट्वीट में केजे अल्फोंस ने लिखा, 'कोझीकोड हवाई अड्डे पर शहीद वीवी वसंतकुमार का पार्थिव शरीर आ गया है. अब हम वायनाड में उनके घर जाने वाले हैं. हजारों लोग सड़क पर लाइन में खड़े हैं. #KashmirTerrorAttack #PulwamaTerrorAttack #CRPF'
Received the mortal remains of Martyr VV Vasanthakumar at Kozhikode airport and now we are on our way to his home in Waynad . Thousands of people are lined up on the road . Deeply moving . #KashmirTerrorAttack #PulwamaTerrorAttack #CRPF pic.twitter.com/WIt92voPyi
— Alphons KJ (@alphonstourism) February 16, 2019
बता दें, गुरुवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान वीवी वसंत कुमार बीते 8 फरवरी को वायनाड के लक्कीडी में अपने घर से कश्मीर गए थे.