अभिनेता सलमान खान एक बार फिर अपनी जुबान फिसलने को लेकर विवादों में है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टार ने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले आमिर खान, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के स्टार माने जाने वाले एक्टर्स भी अपने ऊटपटांग बयानों को लेकर आलोचना का शिकार बने हैं. विवाद बढ़ने पर इन्हें अपने बयान तक वापस लेने पड़े.
क्यों विवाद में हैं सलमान?
खबर आई कि सलमान ने 'स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम' से इंटरव्यू में कहा कि 'सुल्तान' की शूटिंग की थकान किसी रेप विक्टिम जैसी थी. एक्टर के इस बयान की बीजेपी नेता शायना एनसी ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि सलमान को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सलमान को तलब किया है. हालांकि बाद में इंटरव्यू पर ही सवाल उठने लगे, क्योंकि सोशल मीडिया के मुताबिक, सलमान ने अपने 'रेप विक्टिम' वाले बयान को अगले ही पल करेक्ट भी किया था.
असहिष्णुता पर आमिर खान के विवादित बोल
'अतिथि देवो भव' का संदेश देने वाले आमिर खान बीते साल असहिष्णुता पर दिए उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहे. आमिर ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कहा कि देश में कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है और उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें देश छोड़ने तक का सुझाव दे दिया था. उन्होंने कहा कि किरण को अपने बच्चों की चिंता है. उन्हें हर दिन अखबार खोलने तक में डर लगता है. हालांकि बाद में आमिर ने साफ कहा कि उनका और उनकी बीवी का देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.
शाहरुख ने पहले बयान दिया फिर माफी मांगी
बीते साल अपने 50वें जन्मदिन पर शाहरुख ने फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मच गया. शाहरुख को देशद्रोही कहकर उनकी तुलना पाकिस्तान आतंक के सरगना हाफिज सईद से की जाने लगी. हालांकि बाद में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में अपने इस बयान को लेकर कहा कि अगर उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो वह माफी मांगते हैं.
सलमान ने किया था याकूब मेमन को सपोर्ट
अभिनेता सलमान खान इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवाद में रहे हैं. साल 1993 में मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी के बाद सलमान ने ट्वीट कर याकूब का समर्थन किया था. सलमान ने ट्वीट कर कहा था कि एक बेगुनाह की मौत इंसानियत का कत्ल है. हालांकि बाद में अपने पिता के कहने पर उन्होंने वे ट्वीट्स हटा लिए और माफी भी मांगी.