scorecardresearch
 

अब राजस्थान के मंत्री का विवादित बयान- मुसलमान चांद-पूजा कर सकते हैं, तो सूर्य की क्यों नहीं?

योग दिवस से पहले सूर्य नमस्कार को लेकर पैदा हुआ विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. इस विवाद में अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी भी कूद पड़े हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में सूर्य नमस्कार करते स्कूली बच्चे (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश में सूर्य नमस्कार करते स्कूली बच्चे (फाइल फोटो)

योग दिवस से पहले सूर्य नमस्कार को लेकर पैदा हुआ विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. इस विवाद में अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी भी कूद पड़े हैं.

Advertisement

वासुदेव देवनानी ने एक ऐसा बयान दे डाला, जिस पर हो-हल्ला मचना तय है. देवनानी ने कहा, 'मुसलमान चांद की पूजा कर सकते हैं, तो सूर्य की क्यों नहीं?'

इससे पहले, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी योग को लेकर विवादित बयान दिया था. साक्षी महाराज ने कहा, 'सूर्य नमस्कार से कोई भगवाकरण नहीं होता. अगर सूर्य नमस्कार से भगवाकरण होता है, तो लोग सूर्य की रोशनी लेना छोड़ दें.'

साक्षी महाराज ने कहा कि सूर्य हमें रोशनी देता है, इसलिए हमें उसका धन्यवाद करना चाहिए. सूर्य रोशनी देने में कभी भेदभाव नहीं करता कि ये मुस्लिम का घर है, यहां रोशनी कम देनी है.

मुस्लिम समुदाय के कुछ नेताओं के सूर्य नमस्कार आसन के विरोध के बाद बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी विवादित बयान दिया था. इस मसले पर आदित्यनाथ ने कहा, 'जिन्हें योग से परहेज है, उन्हें भारत की धरती को छोड़ देना चाहिए. जो लोग योग का विरोध कर रहे हैं, उनको भगवान सूर्य से कभी प्रकाश नहीं लेना चाहिए और घर के बिलों में अंधरे में कैद रहना चाहिए.'

Advertisement

गौरतलब है कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में सरकार की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं. कई जगहों पर इसे किसी खास मजहब से जोड़े जाने की आशंका के बाद विरोध के सुर तेज होते जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement