कन्नड लेखक और हंपी यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी एमएम कलबुर्गी की हत्या पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में बजरंग दल नेता भुविथ शेट्टी को मैंगलोर (ग्रामीण) पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि रविवार सुबह 08:40 बजे धारवाड में उनके घर में घुसकर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले कलबुर्गी की हत्या के महज दो घंटे के भीतर भुविथ शेट्टी ने यह आपत्तिजनक ट्वीट किया.
इस धमकी भरे ट्वीट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और 153A के तहत भुविथ शेट्टी के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया.