scorecardresearch
 

UPSC के नए परीक्षा पैटर्न पर फिलहाल रोक

सिविल सेवा परीक्षा में अंग्रेजी के पर्चे को मेरिट में जोड़ने तथा क्षेत्रीय भाषाओं के बारे में किए गए परिवर्तनों संबंधी संघ लोक सेवा आयोग के परिपत्र पर कड़े विरोध को देखते हुए सरकार ने इसके अमल पर फिलहाल रोक लगा दी है.

Advertisement
X

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा में अंग्रेजी के पर्चे को मेरिट में जोड़ने तथा क्षेत्रीय भाषाओं के बारे में किए गए परिवर्तनों संबंधी संघ लोक सेवा आयोग के परिपत्र पर कड़े विरोध को देखते हुए सरकार ने इसके अमल पर फिलहाल रोक लगा दी है.

लोकसभा में शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान सदस्यों ने एक स्वर में इस परिपत्र का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की. उन्होंने इस तरह का कदम उठाने वाले आयोग के अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने तक की मांग की है.

कार्मिक और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायण सामी ने कहा कि वह आयोग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस मसले का हल निकालने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मसले का हल निकलने तक इस परिपत्र पर अमल नहीं किया जाएगा. सदस्यों ने मेंजे थपथपाकर उनकी इस घोषणा का स्वागत किया.

Advertisement

इस परिपत्र को लेकर सदस्यों की भारी नाराजगी के चलते शुक्रवार सुबह सदन की कार्यवाही अस्त व्यस्त हो गई. सदस्यों के रोष और शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. बाद में इस मसले पर संक्षिप्त चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement