scorecardresearch
 

भारत पहुंचीं विवादास्‍पद लेखिका तस्लीमा नसरीन

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन अपने वीसा की अवधि बढ़वाने के लिए आज राजधानी दिल्‍ली पहुंचीं. उनकी वीसा की अवधि 17 अगस्त को खत्म होने जा रही है.

Advertisement
X

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन अपने वीसा की अवधि बढ़वाने के लिए आज सुबह नई दिल्‍ली पहुंचीं. उनके वीसा की अवधि 17 अगस्त को खत्म होने जा रही है.

कट्टरपंथियों के निशाने पर लेखिका
तस्लीमा को नवम्बर, 2007 में पश्चिम बंगाल से नाटकीय रूप से बाहर कर दिया गया था. इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं तस्लीमा आज सुबह एक यूरोपीय देश से यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां से सुरक्षा एजेंसियां उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले गईं. अपनी किताब ‘‘लज्जा’’ से प्रसिद्ध हुईं तथा डॉक्टर से लेखिका बनी तस्लीमा की भविष्य की योजना के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. इस किताब के चलते वह सालों से इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं.

पुराने भारत प्रवास का अनुभव बुरा
उनका वीसा 17 अगस्त तक के लिए है. वह भारत की स्थाई नागरिकता के लिए आग्रह करती रही हैं, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है. तस्लीमा गत वर्ष 18 मार्च को भारत छोड़कर स्वीडन चली गईं थीं. उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 महीने से अधिक समय तक एक सुरक्षित मकान में रखा गया था. उस दौरान तस्लीमा को किसी से मिलने की इजाजत नहीं थी जिसे उन्होंने ‘‘मौत के चैम्बर’’ में रहने जैसा करार दिया था.

Advertisement
Advertisement