scorecardresearch
 

मीडियाकर्मियों और रामदेव समर्थकों के बीच विवाद

बाबा रामदेव के शनिवार से शुरू हुए अनशन के मीडिया कवरेज में कुछ अवरोध उत्पन्न होने के बाद संवाददाताओं और रामदेव समर्थकों के बीच विवाद हो गया.

Advertisement
X

Advertisement

बाबा रामदेव के शनिवार से शुरू हुए अनशन के मीडिया कवरेज में कुछ अवरोध उत्पन्न होने के बाद संवाददाताओं और रामदेव समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद योगगुरु ने मीडियाकर्मियों से इस विवाद पर खेद भी प्रकट किया.

यह विवाद तब हुआ जब रामदेव समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को रामलीला मैदान में बने मुख्य पंडाल के भीतर पानी की बोतलें और खाने की सामग्री ले जाने से रोक दिया. अत्यधिक भीड़ के चलते रामदेव समर्थक मीडियाकर्मियों को प्रवेश भी नहीं दे रहे थे. रामदेव समर्थकों की यह दलील थी कि चूंकि योगगुर भी अनशन कर रहे हैं, लिहाजा संवाददाताओं को भी अनशन करना चाहिये.

इसके बाद कुछ संवाददाताओं ने इसकी शिकायत रामदेव से की और कुछ संवाददाताओं ने अनशन का कवरेज नहीं करने की चेतावनी भी दे डाली.

इसके बाद रामदेव ने कहा कि जो कुछ हुआ, उस पर वह खेद जताते हैं. उन्होंने अपने समर्थकों और स्वयंसेवियों से कहा कि मीडियाकर्मी पिछले दो-दिन से रामलीला मैदान पर चौबीसों घंटे सिर्फ उनके आंदोलन के कवरेज के लिये जमे हैं.

Advertisement

रामदेव ने कहा, ‘इतनी ज्यादा भीड़ होने के चलते मैं यह भूल गया कि मीडियाकर्मियों की भी कुछ जरूरतें हैं.’ इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की.

Advertisement
Advertisement