scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' नहीं है पहला मामला, सेंसर बोर्ड और विवादों का है पुराना नाता

अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' से सेंसर बोर्ड ने अस्सी से ज्यादा दृश्यों को हटाने को कहा है. बोर्ड के इस फैसले से विवाद शुरू हो गया है और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया जा रहा है. इससे पहले भी कई फिल्मों में बोर्ड ने आपत्ति जताई थी.

Advertisement
X
फिल्म 'उड़ता पंजाब'
फिल्म 'उड़ता पंजाब'

Advertisement

अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड एक बार फिर विवादों में है. बोर्ड ने इस फिल्म से 80 से ज्यादा दृश्यों को हटाने को कहा है. रिलीज होने से ऐन पहले सेंसर बोर्ड की सख्ती देखकर अनुराग बड़े नाराज हैं.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सेंसर बोर्ड विवादों में है. इससे पहले भी बोर्ड कई फिल्मों को लेकर चर्चा में रहा है. आइए, जानते हैं सेंसर बोर्ड कब-कब विवादों में रहा?

जून 2016: 'उड़ता पंजाब ' फिल्म के नाम से 'पंजाब' शब्द को हटाने को कहा गया है. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म पर 89 कट भी चलाए. कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज है. कमेटी का मानना है कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए.

Advertisement

जनवरी 2016: हंसल मेहता की फिल्म 'अलीगढ़' में समलैंगिक शब्द के इस्तेमाल पर सेंसर बोर्ड ने एतराज जताया था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सीरस के जीवन से जुड़ी सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.

दिसंबर 2015: 'क्या कूल हैं हम' और 'मस्तीजादे' पर सेंसर की कैंची चली. इन फिल्मों पर अश्लीलता परोसने के आरोप लगे. 'क्या कूल हैं हम' में 107 सीन प्रोड्यूसर ने, जबकि 32 सीन सेंसर बोर्ड ने काटे.'मस्तीजादे' में 349 सीन प्रोड्यूसर ने खुद, जबकि 32 सीन सेंसर बोर्ड ने काटे. इसके बाद इन फिल्मों को 'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दी गई.

नवंबर 2015: जेम्स बांड सीरीज की फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली. बोर्ड ने इस सीरीज की 24वीं फिल्म 'स्पेक्टर' के किसिंग सीन पर कैंची चलाकर इसे छोटा कर दिया और इसे यूए सर्टिफिकेट दिया गया. बोर्ड के इस कदम के बाद अध्यक्ष पहलाज निहलानी को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.

फरवरी 2015: सेंसर बोर्ड ने फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले आपत्तिजनक शब्दों की सूची जारी की. बोर्ड का मकसद फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली 'गालियों' पर पाबंदी लगाना भी था. लेकिन निहलानी के इस फैसले पर भी काफी विवाद हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसे लागू करने से रोक दिया.

Advertisement
Advertisement