scorecardresearch
 

रश्दी की किताब को लेकर चिदंबरम के कबूलनामे पर कांग्रेस के भीतर बयानबाजी तेज

सलमान रश्दी की किताब पर बैन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिंदबरम के बयान के बाद पार्टी के भीतर ही घमासान मचता दिख रहा है. राजीव शुक्ला ने कहा है कि तब के फैसले पर अब उंगली उठाना गड़े मुर्दे उखाड़ने जैसा है.

Advertisement
X
कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला
कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला

Advertisement

सलमान रश्दी की किताब पर बैन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिंदबरम के बयान के बाद पार्टी के भीतर ही घमासान मचता दिख रहा है. सीनियर लीडर राजीव शुक्ला ने कहा है कि तब के फैसले पर अब उंगली उठाना गड़े मुर्दे उखाड़ने जैसा है.

राजीव शुक्ला ने चिदंबरम के कबूलनामे पर सवाल उठाते हुए कहा, 'उस दौर का निर्णय उस समय के हिसाब से सही था, जिसमें खुद चिदंबरम भी शामिल थे.'

 

राजीव गांधी सरकार का फैसला सही: भारद्वाज
कांग्रेसी नेता हंसराज भारद्वाज ने भी 'द सैटेनिक वर्सेज' पर बैन लगाने के राजीव गांधी सरकार फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मुझे राजीव गांधी पर गर्व है, उन्होंने सही किया.'

 

चिदंबरम के बचाव में उतरे मनीष तिवारी
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने चिंदबरम के कबूलमाने पर उनका बचाव करते हुए कहा कि अगर 27 साल पहले कुछ गलत हुआ उसे अब स्वीकार किया जा रहा है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए.

Advertisement

किस बयान से पैदा हुआ विवाद...
गौरतलब है कि कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा था कि सलमान रश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' पर बैन लगाना राजीव गांधी सरकार की गलती थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहने में हिचक नहीं है कि सलमान रश्दी की किताब पर बैन लगाना एक गलती थी.'

राजीव शुक्ला ने अन्य कई अहम व संवेदनशील मसलों पर भी खुलकर राय रखी. उन्होंने क्रिकेट और पाकिस्तान से रिश्ते पर भी बात की.

'सदन में उठाएंगे असहनशीलता का मुद्दा'
असहनशीलता के बारे में पूछ जाने पर राजीव शुक्ला ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता और महंगाई, इन दोनों मुद्दों को लेकर नोटिस दे दिया गया है.

पाकिस्तान से श्रीलंका में खेलने पर सहमति
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज को लेकर पूछे गए सवाल पर शुक्ला ने कहा, 'हमने BCCI की तरफ से श्रीलंका में पाकिस्तान से क्रिकेट पर खेलने को लेकर सहमति दी है. लेकिन हमने उनसे साफ कर दिया है कि जब हमारी सरकार इसकी अनुमति देगी, तभी ये होगा.'

'नवाज शरीफ का बयान अच्छा'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ताजा बयान पर कांग्रेसी दिग्गज ने कहा, 'भारत से बातचीत को लेकर नवाज शरीफ का बयान अच्छा है. उन्होंने अच्छा कदम उठाया है.'

Advertisement

नेपाल को लेकर भारत चिंतित
नेपाल के हालात के बारे में कांग्रेसी लीडर ने कहा, 'नेपाल को लेकर हम चिंतित हैं. नेपाल हमारे भाई की तरह रहा है. उनसे हमारे संबंध अच्छे रहे हैं. नेपाल का जो अंदरूनी मामला है, वो तो उन्हें ही निपटना होगा, लेकिन भारत को अपनी स्थ‍िति स्पष्ट करनी चाहिए कि जो वहां हो रहा है, उसमें हमारा कोई हाथ नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हम नेपाल में हर चीज की बराबर आपूर्ति चाहते हैं. सबको बताया जाए कि हमारे साढ़े पांच हजार ट्रक सीमा पर खड़े हैं. जब वहां धरना खत्म होगा, तब वे अंदर जा सकेंगे.'

Advertisement
Advertisement