सरदार पटेल की जयंती को तवज्जो देने और इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस से मोदी सरकार की दूरी पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने PM की सोच को 'छोटी' करार देते हुए दूरदर्शन पर भगवाकरण का आरोप लगाया है.
'रन फॉर यूनिटी' से कांग्रेस ने बनाई दूरी
सरदार पटेल की जयंती पर सियासी घमासान मच गया है. मोदी सरकार ने इस मौके पर 'एकता दौड़' का आयोजन किया. मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली में हुआ, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. कांग्रेस ने इस मंच से खुद को अलग रखा.
दूरदर्शन पर कवरेज को लेकर विवाद
दूसरी ओर, शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लेकिन कांग्रेस ने इस समारोह को दूरदर्शन पर तवज्जो नहीं दिए जाने पर न सिर्फ ऐतराज जताया, बल्कि दूरदर्शन के 'भगवाकरण' का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली के मंडी हाउस पर सड़कों पर उतर आए. बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.