केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के बयान पर फिर विवाद हो गया. महेश शर्मा ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि लड़कियों का रात भर बाहर रहना हमारी संस्कृति नहीं का हिस्सा नहीं है. विदेश में लड़कियां नाइट-आउट करती होंगी.
मंत्री बोले- तोड़-मरोड़ कर पेश किया बयान
इस पर विवाद बढ़ा तो महेश शर्मा मुकर गए. बोले- मेरे इंटरव्यू में कुछ भी विवादास्पद नहीं है. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
There is nothing controversial in the @ibnlive interview. My statements are being distorted and presented. (1/2)
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) September 19, 2015
'हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान'
महेश शर्मा ने कहा कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और हमें इसकी सुरक्षा करनी चाहिए.
My statements are being taken otherwise. Our culture is our identity and we should stride to preserve the same. (2/2) @ibnlive
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) September 19, 2015
'भारत-यूरोप की संस्कृतियां अलग'
महेश शर्मा ने कहा कि भारत और यूरोप की संस्कृतियां अलग हैं. लेकिन उनके कहने का यह मतलब बिल्कुल नहीं था कि रात में लड़कियां घर से निकलें या बाहर न घूमें.