पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि तीन अक्तूबर को दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने के बाद इससे संबंधित सभी परेशानियां हल हो जाएंगी.
एक कार्यक्रम से इतर संवादादाताओं से बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेल हमारे देश का गौरव हैं. मुझे नहीं पता कि वहां क्या (विवाद) हो रहा है. लेकिन मुझे लगता है कि एक बार खेल शुरू होने के बाद सभी विवाद खत्म हो जाएंगे.