ग्लोबल वार्मिग रोकने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र का शिखर सम्मेलन सोमवार को औपचारिक रूप से आरंभ हो गया. इस सम्मेलन में करीब 200 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है.
सूत्रों के अनुसार 12 दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य विकसित देशों में व्यापक उत्सर्जन कटौती और गरीब देशों को भारी सहायता से जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाना है. आयोजकों ने इस सम्मेलन में आज की तिथि में इसे धरती का सबसे बड़ा आयोजन करार दिया.