पश्चिम बंगाल की मुख्यंमंत्री ममता बनर्जी हमेशा शासन में हाई स्टैंडर्ड अपनाने का दम भरती हैं लेकिन उन्हीं के एक कार्यक्रम में जो कुछ कैमरे में कैद हुआ वह हैरान कर देने वाला है. वेस्ट मिदनापुर में आयोजित राज्य सरकार के एक कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस इंचार्ज को वेटर बनना पड़ गया. कोतवाली इंचार्ज सुशांतो राजबंशी कार्यक्रम के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री और दूसरे मेहमानों को पानी, चाय और नाश्ता सर्व करते हुए नजर आए.
जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम वेस्ट मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया है. आम तौर पर राज्य सरकार का कोई भी कार्यक्रम जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस की ओर से आयोजित किया जाता है लेकिन वेस्ट मिदनापुर में हर साल यह कार्यक्रम पुलिस विभाग आयोजित करता है. इसके पीछे वहां के एसपी की तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नजदीकी को वजह बताया जा रहा है.
CM की तारीफ में एसपी ने पढ़ी कविता
करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान एसपी भारती घोष ने संचालक के तौर पर माइक संभाला. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी को तारीफ करते हुए उन्हें 'मदर ऑफ जंगलमहल' कहा. साथ ही पश्चिम बंगाल के विकास का सारा श्रेय भी मुख्यमंत्री को दिया. एसपी ने मुख्यमंत्री की तारीफ में कविता भी पढ़ी.
विपक्षी नेताओं ने लगाया धमकी देने का आरोप
एसपी भारती के खिलाफ लगातार शिकायतें आती रही हैं और उन पर पक्षपात के आरोप भी लगते रहे हैं. आरोप है कि घोष ने कभी भी टीएमसी के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया और शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. राज्य में कांग्रेस के नेता मानस भुनिया ने भी एसपी पर टीएमसी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एसपी ने सीएम के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी नेताओं को धमकी भी दी है.