नवी मुंबई के तालोजा जेल में गैंगस्टर अबू सलेम पर हमले के मामले में शनिवार को क्राइम ब्रांच ने दस पुलिसकर्मियों का बयान दर्ज किया है. ये सभी पुलिसकर्मी उस टीम में शामिल थे जो सलेम पर हमला करने वाले देवेंद्र जगताप को गुरुवार को पेशी के लिए सेशन कोर्ट ले गई थी.
शक है उसी दौरान जगताप हथियार लेकर जेल पहुंचा था. गोली चलाने वाले देवेंद्र जगताप की कस्टडी नवी मुंबई क्राइम ब्रांच को मिल गई है. क्राइम ब्रांच जगताप की बीवी और उन तीन अन्य लोगों को भी खोज लेगी है जो कोर्ट में पेशी के दौरान जगताप से मिले थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि वह (जगताप) विचाराधीन था, इसलिए हमें उसे गिरफ्तार करने के लिए अदालत की अनुमति लेनी पड़ी.’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक उन्होंने गुरूवार की घटना से पहले जेडी को सुनवाई के सिलसिले में अदालत से जेल ले जाने वाले कम से कम 10 पुलिसकर्मियों का बयान दर्ज किया. ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि जेडी उसी दिन छिपाकर रिवाल्वर जेल में ले गया था.
नवी मुम्बई के पुलिस आयुक्त ए के शर्मा ने कल कहा था कि घटना से कुछ दिन पहले हथियार जेल के अंदर लाया गया था. इस मामले में पुलिस सलेम का बयान दर्ज कर चुकी है. बहरहाल, सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार) मीरन बोरवानकर जेल की सुरक्षा के बारे में जांच करके राज्य के गृहमंत्री आर आर पाटिल को रिपोर्ट पेश करेंगे.