देश की राजधानी दिल्ली में अब ऑटो चालको की मनमानी नहीं चलेगी. अगर कोई ऑटो चालक आप के साथ बदसलूकी करता है या फिर मीटर से नहीं चलता तो आप इसकी शिकायत फौरन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से करे.
ट्रैफिक पुलिस ऑटो रिक्शा के मालिक के घर जाकर उसका चालान काटेगी और आप की शिकायत पर जो कार्यवाई की जायेगी उसकी खबर आप को भी दी जायेगी. इतना ही नहीं अगर कोई ऑटो चालक कहीं जाने से मना करता है तो आप इसकी भी शिकायत ट्रैफिक पुलिस से कर सकते है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक यात्री अपनी शिकायत 56767 पर एसएमएस या फिर ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 25844444 पर कर सकते है. इतना ही नहीं आटो चालको के खिलाफ आप अपनी शिकायत फेसबुक और चिट्ठी के जरिए भी कर सकते है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पिछले साल ट्रैफिक पुलिस ने बदसलूकी करने के लिए 164 आटो चालको के खिलाफ कार्यवाई की और करीब 232 आटोवालों के खिलाफ ज्यादा पैसा मांगने के लिए कार्यवाई की.
ट्रैफिक पुलिस का ये भी दावा है कि अगर ऑटो चालक फाइन नहीं देता है तो उसे कोर्ट भेजा जायेगा और गाड़ी को जब्त भी किया जा सकता है. फिलहाल जिसतरह से ऑटो चालकों की मनमानी की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी उसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कदम उठाया है, ताकि आटो वालों की मनमानी से आम जनता को निजात मिल सके.