scorecardresearch
 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बजी खतरे की घंटी, बर्ड फ्लू फैलने की आशंका

एक ओर देश में बाघों की तादाद में हाल में हुई बढ़ोतरी वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, तो दूसरी ओर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से आई एक खबर चिंता पैदा करने वाली है. दरअसल, कॉर्बेट रिजर्व में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बढ़ गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक ओर देश में बाघों की तादाद में हाल में हुई बढ़ोतरी वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, तो दूसरी ओर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से आई एक खबर चिंता पैदा करने वाली है. दरअसल, कॉर्बेट रिजर्व में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बढ़ गई है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और लेंसडाउन फॉरेस्ट डिवीजन में कई पोल्ट्री फार्म में बीते दिनों बड़ी तादाद में पक्षी मरे पाए गए. कोटद्वार और रामगंगा इलाके में ऐसे मामले ज्यादा पाए गए. मृत पक्ष‍ियों के सैंपल भोपाल के एनिमल डिजीज लैब भेजे जा चुके हैं. कुछ ही दिनों में रिपोर्ट सामने आ जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, बीते 5 दिनों में इलाके में पक्ष‍ियों के मरे पाए जाने के कई मामले सामने आए. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए. बहरहाल, कोशिश की जा रही है कि बीमारी का वायरस दूसरे वन्य जीवों में न फैले.

Advertisement
Advertisement