Corona Cases: दिल्ली में अब तक 95,699 कोरोना मरीज हुए ठीक
aajtak.in | 16 जुलाई 2020, 1:16 AM IST
Corona Latest News Live Updates:कोरोना मरीजों के ग्राफ में बेलगाम बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9 लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक 5,92,032 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में बुधवार देर शाम तक पिछले 24 घंटे में 1,647 नए केस सामने आने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 16 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6741 नए मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना (Covid-19) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
11:20 PM (5 वर्ष पहले)
राजस्थान में अब तक 26,437 कोरोना केस
Posted by :- Surendra Verma
राजस्थान में कोरोना के कुल 26,437 केस सामने आ चुके हैं जबकि आज 866 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 2,75,640 हो गए हैं. जबकि मुंबई में 1,390 नए केस सामने आए तो आज 62 मरीजों की मौत हो गई.
11:16 PM (5 वर्ष पहले)
झारखंड में कोरोना के 316 नए केस
Posted by :- Surendra Verma
झारखंड में आज बुधवार को कोरोना के 316 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,562 तक पहुंच गई है.
11:15 PM (5 वर्ष पहले)
तेलंगाना में आज 1,159 मरीज हुए ठीक
Posted by :- Surendra Verma
तेलंगाना में आज बुधवार को कोरोना के 1,597 नए केस सामने आए जबकि 1,159 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए लेकिन 11 लोगों की मौत भी हो गई. राज्य में कुल 39,342 संक्रमण के केस सामने आए.
10:26 PM (5 वर्ष पहले)
दिल्ली में कोरोना से 3,487 लोगों की मौत
Posted by :- Surendra Verma
राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 1,16,993 कोरोना केस सामने आ चुके हैं जिसमें अभी तक 95,699 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि अब तक दिल्ली में कोरोना से 3,487 से मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली सरकार ने आज बुधवार को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 41 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इस दौरान दिल्ली में 1,647 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 17,807 एक्टिव कोरोना केस हैं.
8:08 PM (5 वर्ष पहले)
पंजाब में आज 288 नए केस
Posted by :- Surendra Verma
पंजाब में भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है और आज बुधवार को यहां पर 288 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 8,799 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 221 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 99 कुल संक्रमित केस में से 5,867 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2,711 एक्टिव केस हैं.
6:02 PM (5 वर्ष पहले)
BSF में 24 घंटे में 68 जवान संक्रमित
Posted by :- Malaika Imam
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में पिछले 24 घंटे में 68 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं बीते 24 घंटे में 48 जवान रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए. बीएसएफ में अब कोरोना के कुल 2093 मामले हैं. इनमें से 1060 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1024 एक्टिव केस है.
3:05 PM (5 वर्ष पहले)
Posted by :- Malaika Imam
गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महानगर शाखा कार्यालय में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर और एक सक्रिय कार्यकर्ता के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
12:39 PM (5 वर्ष पहले)
दिल्ली में भविष्यवाणी से आधे कोरोना मामले: CM
Posted by :- Malaika Imam
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में 15 जुलाई तक कोरोना वायरस के 2.25 लाख केस की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन एकजुट कोशिशों के बाद आज मामले भविष्यवाणी के उलट आधे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 जुलाई को यहां कोरोना के 1.15 लाख मामले हैं.
12:31 PM (5 वर्ष पहले)
IIT दिल्ली ने लांच किया टेस्टिंग कीट, कीमत भी कम
Posted by :- Malaika Imam
आईआईटी, दिल्ली ने बुधवार को अपना टेस्टिंग कीट लांच किया है, जो सस्ते दामों में उपलब्ध रहेगा. इस टेस्ट कीट की लागत 399 रुपये है, लेकिन मार्केट में इसकी कीमत 650 रुपये होगी.
12:23 PM (5 वर्ष पहले)
बिहार: गवर्नर हाउस के 20 स्टाफ संक्रमित
Posted by :- Malaika Imam
बिहार में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इस बीच राज्य के गवर्नर हाउस के करीब 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
11:00 AM (5 वर्ष पहले)
राजस्थान: कोरोना के 235 नए केस, 3 की मौत
Posted by :- Malaika Imam
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 235 नए केस सामने आए, इसके साथ ही 3 और लोगों की मौत हो गई है. वहीं, राजस्थान में 30 और लोगों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अब राज्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,806 हो गई, जबकि अब तक 527 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज 6,080 हैं.
10:49 AM (5 वर्ष पहले)
ओडिशा में कोरोना के 4933 एक्टिव मामले
Posted by :- Malaika Imam
ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 618 नए केस सामने आए, वहीं 609 और लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 14898 हो गए हैं और अब तक 9864 मरीज ठीक हो चुके है. वहीं ओडिशा में फिहला करोना के एक्टिव 4933 केस हैं.
10:44 AM (5 वर्ष पहले)
Posted by :- Malaika Imam
10:38 AM (5 वर्ष पहले)
जोधपुर में पुलिस ने शुरू किया 'हर घर दास्ताक' अभियान
Posted by :- Malaika Imam
राजस्थान में पुलिस ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जोधपुर में 'हर घर दास्ताक' अभियान शुरू किया है. जोधपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभियान के तहत पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित लोगों के घरों का दौरा करेंगे और चेक करेंगे कि वहां क्वारनटीन के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं.
9:40 AM (5 वर्ष पहले)
24 घंटे में 582 लोगों की मौत
Posted by :- Ajit Tiwari
भारत में पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं जो सोमवार के आंकड़ों के मुकाबले करीब 1000 ज्यादा हैं. सोमवार को 28,498 नए केस सामने आए थे. वहीं 24 घंटे में 582 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कुल केस- 9,36,181
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 5,92,032
एक्टिव केस- 3,19,840
कुल मौतें- 24,309
9:17 AM (5 वर्ष पहले)
मुंबई में 5402 की मौत
Posted by :- Ajit Tiwari
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 969 नए केस
पिछले 48 घंटे में 70 लोगों की मौत
एक्टिव केस- 22,828
कुल मौतें- 5,402
8:39 AM (5 वर्ष पहले)
पश्चिम बंगाल में 19 जुलाई तक लॉकडाउन
Posted by :- Ajit Tiwari
8:38 AM (5 वर्ष पहले)
जम्मू कश्मीर में 346 नए मरीज
Posted by :- Ajit Tiwari
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 346 नए केस
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 128
कुल केस- 11,173
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 6223
कुल मौतें- 195
8:35 AM (5 वर्ष पहले)
राजस्थान में 25,571 केस
Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 635 नए केस और 6 लोगों की मौत
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 539
कुल केस- 25,571
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 19169
कुल मौतें- 524
8:33 AM (5 वर्ष पहले)
हिमाचल में 347 एक्टिव केस
Posted by :- Ajit Tiwari
हिमाचल में कोरोना के मामलों की संख्या 1,309 पहुंच गई है. यहां अभी 347 एक्टिव केस हैं.
8:32 AM (5 वर्ष पहले)
झारखंड में एक दिन में 3 की मौत
Posted by :- Ajit Tiwari
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 247 नए केस और 3 लोगों की मौत
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 77
कुल केस- 4,225
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2428
कुल मौतें- 36
8:31 AM (5 वर्ष पहले)
असम में एक दिन में 757 मरीज ठीक
Posted by :- Ajit Tiwari
असम में एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 757
कुल केस- 17,807
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 12,173
कुल मौतें- 46
8:30 AM (5 वर्ष पहले)
तेलंगाना में 24 घंटे में 1524 नए केस
Posted by :- Ajit Tiwari
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 1524 नए केस और 10 लोगों की मौत
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 1161
कुल केस- 37,745
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 24,840
कुल मौतें- 375
8:29 AM (5 वर्ष पहले)
गोवा में 18 की मौत
Posted by :- Ajit Tiwari
गोवा में पिछले 24 घंटे में 170 नए केस
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 67
कुल केस- 2753
कुल मौतें- 18
8:28 AM (5 वर्ष पहले)
बेंगलुरु में 22 जुलाई तक लॉकडाउन
Posted by :- Ajit Tiwari
8:26 AM (5 वर्ष पहले)
इंदौर में 5,496 केस
Posted by :- Ajit Tiwari
मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 24 घंटे में 93 नए केस
कुल केस- 5,496
कुल मौतें- 278
8:25 AM (5 वर्ष पहले)
मिजोरम में 79 एक्टिव केस
Posted by :- Ajit Tiwari
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 5 नए केस
कुल केस- 238
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 159
एक्टिव केस- 79
8:24 AM (5 वर्ष पहले)
बिहार में मंगलवार को 10,000 से ज्यादा टेस्ट
Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार में मंगलवार को 10,000 से ज्यादा सेम्पल टेस्ट किए गए. यहां कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन उतनी ही तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं. यहां रिकवरी रेट 70 परसेंट है, जो कि देश के औसत से कहीं ज्यादा है. भारत का रिकवरी रेट 62 परसेंट है.
8:18 AM (5 वर्ष पहले)
अब तक 577,843 लोगों की मौत
Posted by :- Ajit Tiwari
दुनिया में कोरोना केस का आंकड़ा- 13,284,292
महामारी से कितने लोगों की हुई मौत- 577,843
अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें- 1,36,430
8:13 AM (5 वर्ष पहले)
5.9 लाख लोग हुए ठीक
Posted by :- Ajit Tiwari
देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 9.34 के पार पहुंच गई है. साथ ही इस महामारी के कारण 24 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट काफी बेहतर है. यहां अब तक 5,90,993 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.