scorecardresearch
 

देश में कोरोना का रिकवरी रेट 47.99%, 24 घंटे में ठीक हुए 3,804 मरीज

आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है. अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट करने वाली प्राइवेट लैब्स को बढ़ाकर 212 कर दिया गया है.

Advertisement
X
पूरे देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फाइल फोटो: PTI)
पूरे देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फाइल फोटो: PTI)

Advertisement

  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2.16 लाख के पार
  • पिछले 24 घंटे में ठीक हुए कोरोना के 3,804 मरीज

पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,107 हो गई है. भारत में कोरोना से मरीजों की रिकवरी रेट भी बढ़ गई है. गुरुवार को भारत की रिकवरी रेट 47.99% रही. भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है. अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट करने वाली प्राइवेट लैब्स को बढ़ाकर 212 कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,39,485 सैंपल का परीक्षण किया गया है. इस प्रकार अब तक जांचे गए सैंपलों की कुल संख्या 42,42,718 हो गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी में सुरक्षित ईएनटी प्रैक्टिस के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इससे संबंधित विवरण मंत्रालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसके बारे में आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. कोरोना के मामले में 2.16 लाख के पार हो चुके हैं, लेकिन वायरस का सबसे ज्यादा कहर मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद पर है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 122 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में भी एक दिन में 1500 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. देश में कोरोना की वजह से अब तक 6 हजार से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement