scorecardresearch
 

बसों की नो-एंट्री के बाद अब कांग्रेस ने बीजेपी पर बसों के नंबर बदलने का आरोप लगाया

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों की सूची में से कुछ बसों की संख्या बदल दी है और झूठे आरोप लगा रही है.

Advertisement
X
फाइल फोटो-पीटीआई
फाइल फोटो-पीटीआई

Advertisement

  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लगाया आरोप
  • योगी सरकार ट्रांसपोर्टरों को धमका रही हैः सुप्रिया श्रीनेत

प्रवासी श्रमिकों के लिए बस चलाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस और योगी सरकार के बीच खींचतान जारी है. राज्य में बसों की एंट्री को लेकर छिड़े विवाद के बाद अब बसों के नंबर में हेरफेर का मामला सामने आया है.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों की सूची में से कुछ बसों की संख्या बदल दी है और झूठे आरोप लगा रही है.

इधर, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार हमारे ट्रांसपोर्टरों को धमका रही है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के आरटीओ हमारे ट्रांसपोर्टरों को धमकी दे रहे हैं, जिन्होंने बसें उपलब्ध कराई हैं.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को एक बार फिर पत्र लिखा. गृह सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया कि आगरा प्रशासन तीन घंटे से बसों को प्रवेश की अनुमित नहीं दे रहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य में बसों को प्रवेश की अनुमति दी जाए.

वहीं, प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर कहा था कि ज्यादा बसें होने के चलते उनकी परमिट लेने में कुछ समय लग रहा है, लेकिन शाम पांच बजे तक सभी बसें यूपी बॉर्डर पर पहुंच जाएंगी.

COVID के बाद कैसी होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था? WEF की जोखिम रिपोर्ट में चिंताजनक तस्वीर

क्या था सीएम योग के मीडिया सलाहकार का दावा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने दावा किया था प्रियंका के ऑफिस की तरफ से दी गई लिस्ट में कुछ नंबर मोटरसाइकिल, कार और तिपहिया वाहनों के हैं. फिर यूपी सरकार के गृह विभाग ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव को लिखे खत में कहा कि 500 बसें गाजियाबाद के साहिबाबाद में और 500 बसें नोएडा में उपलब्ध करा दीजिए.

Advertisement
Advertisement