scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: इटली से आंध्र प्रदेश लौटे 75 लोग 14 दिन रहेंगे निगरानी में

इटली से लौटे एक छात्र को सूखी खांसी की शिकायत के बाद नेल्लोर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले वो दिल्ली पहुंचने पर नेगेटिव पाया गया था.

Advertisement
X
14 दिन तक घरों में ही निगरानी में रहेंगे 75 लोग (फाइल फोटो)
14 दिन तक घरों में ही निगरानी में रहेंगे 75 लोग (फाइल फोटो)

Advertisement

  • 75 लोग इटली से चार चरणों में लौटे
  • 14 दिन तक घरों में ही रहने के निर्देश

इटली से 29 फरवरी के बाद से आंध्र प्रदेश लौटे 75 लोगों को घरों में ही निगरानी में रहने के लिए कहा गया है. ये लोग इटली से चार चरणों में लौटे हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने इन्हें 14 दिन तक घरों में ही पृथक रहने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य, मेडिकल और परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. इटली से लौटे एक छात्र को सूखी खांसी की शिकायत के बाद नेल्लोर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले वो दिल्ली पहुंचने पर नेगेटिव पाया गया था. वहां से वो फ्लाइट से चेन्नई पहुंचा. फिर वहां से सड़क के रास्ते नेल्लोर आया. उसके सेम्पल आगे जांच के लिए पुणे स्थित NIV (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) भेजे गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारत में अबतक 59 केस, केरल सर्वाधिक प्रभावित

इस केस ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को सतर्क किया और इटली से लौटने वाले हर शख्स के लिए 14 दिन तक घर में ही रहने की एडवाइजरी जारी करनी पड़ी. इस एडवाइजरी में इटली से लौटे लोगों से कहा गया है-

-परिवार सदस्यों से दूरी बना कर रखें

-एक ही कमरे में रहें

-अगर घर में एक ही बाथरूम है तो परिवार के बाकी सभी सदस्यों के बाद ही उसका इस्तेमाल करें.

-बॉथरूम को 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट या लाइसोल से नियमित रूप से साफ करें.

तेजी से रिकवर कर रहा शख्स

हैदराबाद में जो शख्स पॉजिटिव पाया गया था वो तेजी से रिकवरी कर रहा है. सब कुछ सही रहा तो हैदराबाद के इस 24 वर्षीय टेकी को एक हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. ये अधिकारियों के लिए राहत की बात है जो देश में कोरोना वायरस केसों की संख्या बढने से चिंतित है.

हैदराबाद के टेकी को हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी वार्ड में रखा गया है. मंगलवार को उसका टेस्ट रिजल्ट निगेटिव पाया गया. पुष्टि के लिए इसे NIV पुणे भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, मरीजों की संख्या 50 के पार

Advertisement

इस बीच तेलंगाना सरकार की ओर से हैदराबाद के व्यस्त एयरपोर्ट पर सभी घरेलू यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके लिए 4 थर्मल स्क्रीन्स लगाने के साथ 200 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही घरेलू यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement