कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस की चपेट में दुनिया के कई देश आ चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसके कारण अब काजीरंगा उत्सव को स्थगित कर दिया गया है.
असम सरकार ने राज्य में कोरोनो वायरस की चेतावनी दी थी. जिसको लेकर अब आयोजकों ने पहले काजीरंगा उत्सव को स्थगित कर दिया है. 12 से 15 मार्च तक काजीरंगा उत्सव मनाया जाना था. गोलाघाट जिला प्रशासन ने ऐलान किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए त्योहार को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत में किस देश से आया कोरोना वायरस? इटली और हांगकांग ने किया किनारा
वहीं काजीरंगा क्षेत्र के स्थानीय लोग तनाव में हैं क्योंकि भूटान में एक 76 वर्षीय अमेरिकी पर्यटक कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है. उस पर्यटक ने 28 फरवरी को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भी दौरा किया था. वहीं जीप सफारी और हाथी सफारी की सवारी भी की थी.
यह भी पढ़ें: इटली में कोरोना वायरस का खौफ, सरकार ने डेढ़ करोड़ लोगों के मूवमेंट पर लगाई रोक
दूसरी ओर प्रशासन ने उन सभी लोगों की चिकित्सा जांच की है जो राष्ट्रीय उद्यान में अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी पर्यटक के साथ रहे हैं. इसके अलावा असोम प्रकाशन परिषद ने कोरोनो वायरस के चलते 33वें गुवाहाटी पुस्तक मेले को भी स्थगित कर दिया है. पुस्तक मेला असम की राजधानी दिसपुर में 14 से 25 मार्च तक लगाया जाना था.
अब तक कितने मामले?
बता दें कि भारत में रविवार तक कोरोना वायरस के 39 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा दुनिया में 90 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं. वहीं दुनिया में 3 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.