scorecardresearch
 

कोरोना ने तोड़ी एविएशन सेक्टर की कमर, कर्मचारियों के वेतन में कटौती करेगी गो एयर

गो एयर के सीईओ विनय दुबे ने बताया कि एयरलाइन के सभी कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन में कटौती की जाएगी. बीते कुछ हफ्तों में एयरलाइन्स ने खर्चों में कटौती को लेकर कई कदम उठाए हैं.

Advertisement
X
देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (फोटो-पीटीआई)
देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • एयरलाइन ने किया मार्च के वेतन में कटौती का ऐलान
  • इंडिगो, एयर इंडिया भी कर चुके हैं कटौती की घोषणा

कोरोना वायरस के कारण सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर भी प्रतिबंध लागू है. घरेलू उड़ानें भी रोक दी गई हैं.कुल मिलाकर कोरोना ने एविएशन सेक्टर की भी कमर तोड़ दी है. इसका असर अब एविएशन सेक्टर में देखने को भी मिलने लगा है.

पहले इंडिगो और एयर इंडिया ने स्टाफ के वेतन में कटौती की घोषणा की थी. अब गो एयर का नाम भी इस फेहरिश्त में शामिल हो गया है. गो एयर ने भी अपने कर्मचारियों की मार्च की सैलरी में कटौती की घोषणा कर दी है.

LIVE: एमपी में कोरोना वायरस से पहली मौत, दिल्ली में 5 नए केस

गो एयर के सीईओ विनय दुबे ने बुधवार को बताया कि एयरलाइन के सभी कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन में कटौती की जाएगी. बीते कुछ हफ्तों में एयरलाइन्स ने खर्चों में कटौती को लेकर कई कदम उठाए हैं.

Advertisement

एयरलाइन ने जहां विदेशी पायलटों की छंटनी कर दी है, वहीं अपने कर्मचारियों से रोटेशन के आधार पर बिना वेतन छुट्टी पर जाने के लिए कहा है. गो एयर ने साथ ही यह ऐलान भी किया है कि एयरलाइन के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के वेतन में 50 फीसदी की कटौती होगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दुबे ने इस आशय का पत्र सभी कर्मचारियों को भेज दिया है. इस पत्र में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति में हमारे सामने मार्च महीने के वेतन में कटौती के लिए तैयार होने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं बचा है. हम सुनिश्चित करेंगे कि कम वेतन वालों पर इसका सबसे कम असर पड़े. गौरतलब है कि भारत सरकार ने रविवार से एक सप्ताह के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल और यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सरकार ने मंगलवार की आधी रात से घरेलू फ्लाइट्स को भी निलंबित कर दिया था. बीते सप्ताह इंडिगो के सीईओ रॉन्जय दत्ता ने एयरलाइन के वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी तक कटौती का ऐलान किया था. वहीं एयर इंडिया ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि राजस्व में भारी गिरावट आई है, इसलिए कर्मचारियों के भत्तों में अगले तीन महीने के लिए 10 फीसदी कटौती की जा रही है. सिर्फ केबिन क्रू को ही इस कटौती से अलग रखा गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement