चीन के लिए अभिशाप बन चुकी कोरोना की महामारी के बीच भारत सरकार वहां फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रही है. शनिवार को एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट चीन से 324 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंची थी. रविवार की सुबह भी एअर इंडिया का एक और विमान भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा.
चीन के वुहान शहर से उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के इस विमान से 323 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. इनके साथ ही मालदीव के 7 नागरिकों को भी दिल्ली लाया गया है. इस विमान ने चीन के वुहान शहर से तड़के 3.10 बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.
Delhi: Second Air India special flight carrying 323 Indians and 7 Maldives citizens, that took off from Wuhan (China) lands at Delhi airport. #Coronavirus https://t.co/Lxax67eJs2
— ANI (@ANI) February 2, 2020
यह भी पढ़ें- Corona Virus: 324 भारतीयों को लेकर चीन से रवाना एअर इंडिया का विमान नई दिल्ली पहुंचा
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने इस संबंध में बताया कि इस विमान में भारत के 323 और मालदीव के 7 नागरिक सवार थे. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वुहान से लौट रहे 7 लोगों को अभी नई दिल्ली में ही निगरानी में रखा जाएगा.
Foreign Minister of Maldives, Abdulla Shahid: 7 Maldivians in Wuhan (China) are on their way to Delhi on special Air India flight. Upon arrival, they'll be housed in Delhi for a period of quarantine. Deep gratitude to PM Narendra Modi & EAM Dr. Jaishankar. #CoronaVirus pic.twitter.com/xRCIqcYYDc
— ANI (@ANI) February 2, 2020
यह भी पढ़ें- चीन: वुहान में फंसे 6 भारतीय, तेज बुखार के चलते आने से रोका गया
इस विमान में क्रू मेंबर्स के साथ ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 5 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी था. इनके पास जरूरी दवाएं और मास्क समेत अन्य आवश्यक चीजें भी थीं. चीन से लौटे इस विमान में सवार 323 भारतीयों के साथ ही अब तक 647 नागरिक नई दिल्ली वापस लाए जा चुके हैं.
निगरानी में रखे जाएंगे सभी
चीन से लाए गए सभी भारतीयों और मालदीव के लोगों को दिल्ली के छावला और हरियाणा के मानेसर कैंप में रखा जाएगा. इन सभी को विशेष निगरानी में रखा जाएगा और दो सप्ताह तक इन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जाएगा. बता दें कि भारत में भी अब तक कोरोना के दो केस की पुष्टि हो चुकी है. दोनों ही मामले केरल के हैं.
चपेट में दुनिया के 18 देश
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के 18 देश आ चुके हैं. रविवार को ही कोरोना के कारण चीन से बाहर मौत का पहला मामला भी सामने आया. हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुके विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिलीपींस में एक की मौत की पुष्टि की है.