चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसका खतरा भारत में भी बढ़ता जा रहा है. चीन से लौट रहे यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी देर रात तक 288 लोग चीन में प्रभावित क्षेत्र से लौटे हैं. वहीं, 281 को घरों में ही निगरानी पर रखा गया है.
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पीएम मोदी से मदद की अपील की है. उन्होंने चीन के वुहान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से वुहान में निकटतम हवाई अड्डे के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करने का अनुरोध किया है.
पीएम मोदी को मुख्यमंत्री विजयन का पत्र
ये भी पढ़ें: राजस्थान में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध केस, केंद्र ने स्थिति का लिया जायजा
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, वुहान में स्थिति बिगड़ती जा रही है. हमें इसकी जानकारी वुहान में पढ़ने वाले केर के छात्रों के परिजनों से मिली है. वुहान में केरल के छात्र अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. ऐसी खबर है कि यिचांग इलाका भी खतरे में आ गया है. इसे देखते हुए वुहान या उससे सटे इलाके के लिए विशेष विमान भेजने पर विचार किया जाए, ताकि भारत के जो लोग वहां फंसे हैं, उन्हें स्वदेश लाया जा सके. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से भारतीय दूतावास को इस बाबत निर्देश देने की अपील की है.
बता दें, चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है और चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस तेजी से दुनियाभर में फैलता जा रहा है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में पिछले दिनों चीन से 18 लोग आए हैं जिनमें से वहां एमबीबीएस कर रहे एक छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. जिसके बाद छात्र को सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, बाहर से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच
एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक चीन से तकरीबन 3756 मुसाफिर भारत लौट रहे हैं. दूसरी ओर सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने ऐलान किया है कि वुहान में फंसे भारतीय लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा. एयर इंडिया को सरकार की ओर से निर्देश मिलने का इंतजार है. क्रू मेंबर्स को इसके लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. एयर इंडिया के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अश्विनी लोहानी ने 'इंडिया टुडे' से कहा कि जरूरत पड़ने पर हम पूरी सेवा देंगे.(मुंबई से पंकज उपाध्याय का इनपुट)