देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सेना के जवानों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. पैरामिलिट्री फोर्स में अब कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी देखी गई है. जिससे फोर्स में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 837 हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सीआईएसएफ में एक दिन में नए 41 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. अब तक सीआईएसएफ में 109 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही सीआरपीएफ में पिछले 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सीआरपीएफ में अब तक कुल 247 केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बीएसएफ में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएसएफ में 24 घंटे में नए 13 केस सामने आए हैं. बीएसएफ में अब तक 303 केस कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं एसएसबी में अब तक कुल 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आईटीबीपी में पिछले 24 घंटों में कोई कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया है. हालांकि आईटीबीपी में अब तक कुल 157 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से एक जवान ठीक भी हो चुका है. फिलहाल आईटीबीपी में 156 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. दूसरी तरफ एनएसजी यानी देश का ब्लैक कैट कमांडो भी कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता नहीं रहा है. एनएसजी में एक जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया जा चुका है.