भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के शिकार मरीजों की संख्या शुक्रवार शाम तक बढ़कर 85 हो गई है. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और देशभर की राज्य सरकार हाई अलर्ट हैं. एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक के लिए इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजरायल, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकारी विमानन कंपनी ने इन देशों के लिए फ्लाइटें कैंसिल कर की हैं. बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया ने कुवैत जाने वाली सभी फ्लाइट्स 30 अप्रैल तक रद्द करने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना का बढ़ता खतरा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो मैच रद्द
एयर इंडिया की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजरायल, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित की गई हैं. इससे पहले बुधवार को एयर इंडिया की मिलान से आई एक फ्लाइट के सभी यात्रियों को विमान से उतरने के बाद आइसोलेशन में भेजा गया था. यह कदम कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाया गया.
ये भी पढ़ें- Covid19: कोरोना के चलते देश के इन 9 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज भी कोरोनो वायरस के कारण रद्द कर दी गई है. कोरोना वायरस को पैर पसारते देख बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, और कई कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. सरकार ने सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है.