दुनिया भर में कोरोना की दहशत है. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होते देखकर केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. अब कोरोना वायरस के डर से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग उठने लगी है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद विजय गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मैं लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वे महत्वपूर्ण बिल और बजट पारित करने के बाद कोरोनो वायरस की वजह से संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर विचार करें.
I urge Loksabha speaker & Rajyasabha chairperson to consider adjourning Parliament sine die because of Coronavirus, if necessary after passing important bills & budget.
It will give strong message to nation that we also avoid gatherings as appealed by PM Shri @narendramodi ji.
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) March 14, 2020Advertisement
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने भी राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर संसद को कोरोना वायरस से बचाने की अपील की है. सुशील गुप्ता ने पत्र में लिखा कि संसद में भी जब तक थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना वायरस से संबंधित जांच का इंतजाम नहीं हो जाता, तब तक संसद का सत्र स्थगित किया जाए.
ये भी पढ़ें- AAP सांसद का राज्यसभा चेयरमैन को पत्र- कोरोना वायरस से संसद को बचाएं
बता दें कि महामारी बन चुके कोरोना वायरस से भारत में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 85 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना की दहशत से देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों, सिनेमाघरों को बंद किया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है.
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक स्थगित
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि राज्य का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू होने वाला था.