भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना मरीजों की जांच के लिए सरकार ने कई नई लैबों की भी शुरुआत की है. ताजा अपडेट के मुताबिक पूरे देश में 183 सरकारी लैबों को इसके लिए अधिकृत किया गया है, इसके अलावा 3 लैब में कलेक्शन की सुविधा हैं. वहीं अगर प्राइवेट लैब की बात करें तो 87 लैब को भी कोरोना वायरस के टेस्ट की अनुमति दी गई है.
बता दें कि सरकार ने निजी अस्पतालों और निजी प्रयोगशालाओं को कुछ शर्तों के साथ जांच की अनुमति दी है. ये इसके लिए 4,500 रुपये से ज्यादा नहीं चार्ज कर सकते हैं.
कोरोना वायरस को लेकर हैं ये 14 धारणाएं, WHO ने बताई इनकी सच्चाई
ये है सरकारी लैब की लिस्ट...
जिन 87 प्राइवेट लैब में टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है, वो लिस्ट ये है...
सरकार के द्वारा कुछ ऐसे सेंटर्स की भी व्यवस्था की गई है, जहां पर कोरोना वायरस के टेस्ट का सैंपल इकट्ठा किया जा सकता है.Indian Council of Medical Research has released a list of 87 private laboratories to test #COVID19. pic.twitter.com/ufU0nVnyZX
— ANI (@ANI) April 21, 2020
गौरतलब है कि देश में अधिकतर सरकारी लैब की व्यवस्था की जा रही है, जिसका संचालन आईसीएमआर के द्वारा किया जा रहा है. हालांकि, लगातार बढ़ते हुए मामलों के कारण सरकार की ओर से प्राइवेट लैब को ये टेस्ट करने की अनुमति दी गई है. जिसके बाद कुछ नियम और शर्तों के अनुसार ये लैब कोरोना वायरस का टेस्ट कर पाएंगी.