चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) पर दुनियाभर में अलर्ट है और भारत भी इसकी चपेट में आ रहा है. चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चीन में मौजूद भारतीयों को जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा, इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि चीन के हुबई प्रांत में कोरोना वायरस से जो भी भारतीय नागरिक प्रभावित हैं, उन सभी को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीजिंग में हमारी टीम चीनी सरकार के संपर्क में है और भारतीय नागरिकों का अपडेट ले रही है. हम लगातार इस मसले पर अपडेट्स देते रहेंगे.
एयर इंडिया की ओर से एक Boeing 747 को स्टैंड बाई पर रखा गया है, अब सरकार के आदेश के बाद भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी. बता दें कि चीन में करीब 250 भारतीय छात्र फंसे हैं, जिन्हें वापस देश लाया जाएगा.
Our @EOIBeijing is working out the logistics & is in touch with the Chinese govt. authorities & our nationals on this matter. We will continue to share updates. (2/2)
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 28, 2020
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैला है. चीन में अभी तक 100 से अधिक लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में हैं.
इसे भी पढ़ें... Coronavirus Updates: चीन से श्रीलंका तक कोरोना वायरस का कहर, भारत में भी दस्तक!
चीन में फंसे लोग ऐसे ले सकते हैं मदद
चीन के हुबई प्रांत में जो भी भारतीय नागरिक फंसे हैं उनको लेकर भारत सरकार ने कुछ हॉटलाइन बनाई हैं, जिससे मदद ली जा सकती है. सरकार की ओर से तीन हॉटलाइन नंबर जारी किए गए हैं, अगर किसी भी व्यक्ति का पासपोर्ट चीनी सरकार के पास जमा है तो वह इन नंबरों से पर फोन कर तुरंत मदद ले सकता है.
All are requested to address their emails to helpdesk.beijing@mea.gov.in only, so that they are promptly responded to. @DrSJaishankar @MEAIndia @VikramMisri @CPVIndia @SecretaryCPVOIA @SecySanjay
— India in China (@EOIBeijing) January 27, 2020
भारत में सामने आ चुके हैं कई केस
सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि भारत में भी कई ऐसे संदिग्धों की पहचान हुई है, जो इस कोरोना वायरस से पीड़ित हो सकते हैं. देश में मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली समेत कई शहरों कुछ ऐसे मामले सामने आए है, जिन्हें इस कोरोना वायरस का संदिग्ध माना जा रहा है. देश के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे नागरिकों की जांच की जा रही है और सतर्कता के बाद ही उन्हें एंट्री दी जा रही है.
इसे पढ़ें.. ये हैं खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण, जानिए कैसे करें बचाव